मुंबई : कल अच्छी तेजी दिखाने के बाद आज घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी आई है। निफ्टी 8270 के नीचे आ गया है, तो सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया है।
मिडकैप शेयरों की चाल तो सुस्त है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी आई है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। बीएसई के एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दिख रही है। हालांकि फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 62 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27334 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 8263 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान वेदांता, आईटीसी, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि टाटा स्टील, ल्यूपिन, सन फार्मा, आइडिया सेल्यूलर, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
निफ्टी 8270 के नीचे, सैंसेक्स 70 अंक लुढ़का
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय