नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सराहना की और कहा कि युवकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी वैज्ञानिक सोच को आत्मसात करना चाहिए।
पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) की 41वीं वाषिर्क आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी ने कहा कि समकालीन विषयों जैसे सुशासन पर पंडित नेहरू सरीखे भारत के महान नेताओं के विचारों को प्रतिबिंबित करने की कोशिश की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत के नौजवान इस देश का निर्माण करने वाले महान नेताओं से काफी प्रेरणा ले सकते हैं। मोदी ने खासकर युवाओं को पंडित नेहरू की वैज्ञानिक सोच को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनएमएमएल को वैश्विक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तकनीक के अधिकतम इस्तेमाल का प्रयास होना चाहिए। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद थे।
PM मोदी ने की पंडित जवाहरलाल नेहरू की तारीफ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय