राजकोट | सौराष्ट्र की राजधानी माने जाते राजकोट में देश का पहला सौर ऊर्जा आधारित पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल कार्यरत किया गया| राजकोट के महानगर पालिका चौक में रखे गए पोर्टेबल सिग्नल को शहर ट्रैफिक पुलिस ने रोजर मोटर्स प्राइवेट कंपनी के सहयोग से तैयार किया है| कंपनी ने दावा किया है कि यह सिग्नल देश का पहला पोर्टेबल सौर ऊर्जा संचालित सिग्नल है और इससे बिजली और खर्च की बचत होगी| साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर सेवारत पुलिस जवानों को भी फायदा होगा| रोजर मोटर्स कंपनी ने यह ट्रैफिक सिग्नल डेढ लाख रुपए की लागत से तैयार किया है| इस सिग्नल की विशेषता यह है कि इसे कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है| सौर ऊर्जा संचालित यह ट्रैफिक सिग्नल ऐसी जगह बेहद उपयोगी साबित होगा, जहां भीड़भाड़ और जगह कम होगी| मेक इन इंडिया के कॉन्सेप्ट को सार्थ करनेवाले इस पोर्टेबल सिग्नल में सभी आवश्यक फंक्शन भी उपलब्ध हैं| रोजर मोटर्स के संचालक कृपालसिंह जाडेजा के मुताबिक इस मॉडल को तैयार करने में चार महीने का समय लगा है| कंपनी ने फिलहाल अलग अलग चार मॉडल तैयार किए हैं| ट्रैफिक सिग्नल का फायदा ट्रैफिक सर्कल पर कार्यरत होमगार्ड और ट्रैफिक वार्डन को होगा| रिमोट के जरिए ऑपरेट होने से ट्रैफिक जवान अपनी जगह बैठे बैठे इसका संचालन कर सकेंगे| सौर ऊर्जा संचालित ट्रैफिक सिग्नल में सूर्य ऊर्जा का सात दिनों तक बेकअप चलेगा, जिससे बिजली की भी बचत होगी| फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजकोट महानगर पालिका चौक में सौर ऊर्जा संचालित ट्रैफिक सिग्नल शुरू किया गया है, जिसकी सफलता के बाद शहर के अन्य सर्कलों पर भी लगाया जाएगा|
देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल राजकोट में कार्यरत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय