जयपुर । ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बांसवाड़ा जिलेे के प्रभारी भंवरसिंह भाटी ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान जिले में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक काउन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया तथा विभागाधिकारियों और कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बांसवाड़ा प्रभारी मंत्री भाटी ने शिविर में मौजूद शहरवासियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का अच्छा मौका है, जिसका सभी जरूरतमंद को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद् द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने टीकाकरण की प्राथमिकता का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में एकमात्र उपचार टीकाकरण है। उन्होंने नगर परिषद् द्वारा वार्डों में शिविर लगाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। इस मौके पर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर-2021 से आयोजित शिविरों में आशातीत उपलब्धियां अर्जित हुई है और इस कार्य के लिए विभागाधिकारी एवं कार्मिक आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जुटे हुए हैं। इन शिविरों में अब तक 500 से अधिक पट्टों का वितरण किया जा चुका है।
कोरानाकाल में एकमात्र उपचार टीकाकरण है-भाटी
आपके विचार
पाठको की राय