बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। कुछ समय पहले ही प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अपने घर में एक बेटी जिया और एक बेटे जय का स्वागत किया, जिनके साथ वह अपनी खूबसूरत यादें बनाने में बिजी हैं। प्रीति जिंटा ने अब तक अपने बच्चों का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। लेकिन अब प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने बच्चे की एक झलक दिखाई है, जिसके बाद प्रीति और उनके बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने बच्चे को अपने सीने से लगाया हुआ है। इस दौरान प्रीति ने अपने बच्चे से मैचिंग करते हुए ब्लू कलर के कपड़े पहने हुए हैं। हालांकि, इस तस्वीर में प्रीति ने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है। तस्वीर में प्रीति के बेबी का चेहरा कैमरे की ओर नहीं है।
इस तस्वीर के साथ प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा है, ‘बर्प क्लॉथ, डायपर और बच्चे ... मुझे यह सब पसंद है।’ इसके साथ प्रीति जिंटा ने कई सारे हार्ट इमोजी भी लगाए हैं। प्रीति जिंटा की ये तस्वीर फैंस के साथ साथ सेलिब्रिटीज को भी काफी ज्यादा पसंद आई है और इस वजह से प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार जाहिर किया है।
प्रीति जिंटा पिछले महीने नवंबर में मां बनी थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति जीन गुडइनफ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने मां बनने की गुडन्यूज दी थी। प्रीति ने लिखा, 'आज मैं आप सभी के साथ एक बढ़िया न्यूज शेयर करना चाहती हूं। जीन और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस वक्त हमारा दिल बहुत प्यार और खुशियों से भरा हुआ है। हम हमारी फैमिली में जुड़वां बच्चों जय गुडइनफ और जिया गुडइनफ का स्वागत करते हैं। सभी डॉक्टर्स, नर्स और सरोगेट मदर को थैंक यू, जो हमारे इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनीं। ढेर सारा प्यार।' बता दें कि प्रीति और जीन गुडइनफ ने साल 2016 में शादी रचाई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गईं।