
नई दिल्ली : हिमालयी देश में सोमवार को भूकंप के ताजा झटके महसूस किए जाने के बीच भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल में अपने राहत और बचाव प्रयासों को तेज करते हुए वहां फंसे 1,935 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया है।
कर ने एक ट्वीट में कहा कि आईएएफ का एक सी-17 विमान सुबह साढ़े छह बजे 291 यात्रियों को काठमांडो से लेकर पालम पहुंचा। उन्होंने बताया कि सेना के रैपिड एक्शन मेडिकल टीम (आरएटीएम) का एक दल काठमांडो में हवाईअड्डे से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगनखेल में प्राथमिक उपचार के लिए ‘दवाईयों और उपकरणों’ के साथ तैयार था। भूकंप के बाद से तीसरे दिन बारिश का कहर बरपा, इस बीच बचाव दल ने हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए पहाड़ों के मलबों में अपनी खोज जारी रखी।
कर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, तीसरे दिन भी नेपाल में भूकंप के हल्के झटके आते रहे।