दक्षिणी दिल्ली। चार साल की मासूम ने स्कूल जाने से मना किया तो घरवालों को अंदाजा भी नहीं था कि उसके ऐसा करने के पीछे कोई बड़ी वजह भी हो सकती है। लेकिन जब परिजन उस पर स्कूल जाने के लिए दबाव डालने लगे तो उसने जो आपबीती सुनाई उसे सुनकर घरवाले दंग रह गए। बच्ची ने बताया कि उसके कैब का चालक उससे छेड़छाड़ करता है। परिजन ने तुरंत थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चालक को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार मालवीय नगर इलाके में रहता है। उनकी बच्ची हौजखास इलाके के एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी में पढ़ती है। बच्ची को स्कूल ले जाने व लाने के लिए उन्होंने एक निजी कैब लगवाई थी। इसे योगेश तंवर [34] चलाता था। योगेश छतरपुर में पत्‍‌नी के साथ रहता है। पीड़ित बच्ची पिछले कुछ दिनों से स्कूल जाने से मना कर रही थी। एक दिन परिजन ने उससे ज्यादा पूछताछ की तो वह रोने लगी। उसने बताया कि कैब चालक उससे छेड़छाड़ करता है। वह उसे धमकी देता था कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर देगा।

पुलिस ने आरोपी कैब चालक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसकी कैब को जब्त कर लिया है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उसे शारीरिक रूप से दुरुस्त पाया गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है और इस घटना से सदमे में है। उसकी काउंसिलिंग की जा रही है।

इस कैब में पीड़ित बच्ची के अलावा पांच और बच्चे स्कूल आते-जाते थे। पीड़ित बच्ची पिछले एक साल से इसी कैब से स्कूल जाती थी। कैब के मालिक ने योगेश को चार माह पहले ही नौकरी पर रखा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी चालक ने कहीं अन्य पांच बच्चों के साथ भी तो छेड़छाड़ नहीं की है। पुलिस अन्य बच्चों के परिजन से भी इस बारे में जानकारी जुटा रही है।