लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सहारनपुर दंगे के संबंध में सपा की रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह राजनीतिक दल की रिपोर्ट है और इस पर वह कुछ नहीं कहना चाहते। दंगे की हकीकत से सभी वाकिफ हैं। राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ से देहरादून रवाना होने से पहले कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ किसी भी आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती।
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश का हर शख्स सहारनपुर दंगे से अच्छी तरह से वाकिफ है। किसी भी राजनैतिक दल की जांच रिपोर्ट को कार्रवाई का आधार नहीं बनाया जा सकता है। जांच दल में नेता ही होते हैं, जो किसी भी विषय के विशेषज्ञ नहीं होते। अत: इस तरह की रिपोर्ट पर कोई भी कार्रवाई बेबुनियाद होती है। सहारनपुर दंगे पर अभी जो रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी है, वो सत्तारूढ दल सपा की रिपोर्ट है, किसी पुलिस या अन्य एजेंसी की रिपोर्ट नहीं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति बेहद खराब है। बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र राज्यों को हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। नेपाल से आने वाले पानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में पड़ोसी देश से बात की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीधी टिप्पणी से बचते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है। उन्होंने सपा नेतृत्व और आजम खां के बीच चल रही कथित खींचतान को भी समाजवादी पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए टिप्पणी करने से मना कर दिया