मुंबई। अंडरव‌र्ल्ड डॉन एजाज लकड़ावाला के भाई अकील यूसुफ लकड़ावाला पर सात अगस्त को मकोका कोर्ट परिसर के बाहर गैंगस्टर रियाज ने हमला कर उसकी नाक तोड़ दी। अकील और रियाज को एक हमले में शामिल होने के केस में मकोका कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इस मामले में अकील को जमानत मिल गई, जबकि रियाज को पुलिस रिमांड में भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक रियाज को इस बात का गुस्सा था कि अकील ने जमानत में उसकी मदद नहीं की जिसकी वजह से उसे अभी जेल में रहना पड़ रहा है।

अकील ने हमला करके रियाज की नाक तोड़ दी जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह हमला उस समय किया गया जब पेशी के बाद रियाज को वापस जेल ले जाया जा रहा था। इस मामले में रियाज के खिलाफ एनएम जोशी मार्ग थाने में आइपीसी की धारा 323, 504, 506-सेकंड के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनएम जोशी मार्ग थाने के पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कामले ने बताया कि एक शूटआउट मामले में दोनों की मकोका कोर्ट में सुनवाई थी।