दो नई टीमों के आने से आईपीएल का रोमांच और बढ़ने वाला है। इसकी शुरुआत अगले साल जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से होगी। इस बार मेगा ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है। इन्हें इनकी पिछली टीम ने रीटेन नहीं किया है और इनके दो नई टीमों के साथ जुड़ने की संभावना कम ही है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में कई टीमें मोटी रकम देकर इन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। इन खिलाड़ियों की सूची में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से लेकर तेज गेंदबाज टी नटराजन, अवेश खान और स्पिनर युजवेन्द्र का नाम शामिल है। यहां हम ऐसी ही पांच बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में मोटी रकम दी जा सकती है।

शिखर धवन

आईपीएल 2021 में दिल्ली के लिए खेलने वाले शिखर धवन इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 192 आईपीएल मैचों में 34.63 के औसत से 5783 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 126.63 का रहा है। पिछले सीजन में भी उन्होंने 16 मैच में 39.13 के औसत से 587 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.62 का रहा था। आईपीएल 2021 में वो दिल्ली के साथ 5.2 करोड़ रुपये की कीमत में जुड़े हुए थे।

ईशान किशन

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिलना तय है। उन्होंने अपने 61 मैचों के आईपीएल करियर में 28.47 के औसत से 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.34 का रहा है। आईपीएल 2021 में ईशान ने 10 मैचों में 26.77 के औसत और 133.88 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे। इस सीजन की शुरुआत में वो लय में नहीं थे, लेकिन आखिरी कुछ मैचों में विस्फोटक पारियां खेली थी। किशन को मुंबई ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

शुभमन गिल

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में सभी को बहुत प्रभावित किया है और मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर भी बड़ी बोली लग सकती है। गिल ने अपने 58 आईपीएल मैचों में 31.49 के औसत से 1417 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 123 का रहा है। आईपीएल 2021 में उन्होंने 17 मैचों में 28.11 के औसत से 478 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.90 का रहा था। गिल को अब तक कोलकाता की टीम 1.8 करोड़ रुपये दे रही थी, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें इससे कई गुना ज्यादा पैसा मिल सकता है।

नीतीश राणा

शुभमन गिल के साथ कोलकाता के लिए खेलने वाले नीतीश राणा ने भी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की नजर उनके ऊपर होगी। राणा ने 77 आईपीएल मैचों में 28 के औसत से 1820 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.46 का रहा है। पिछले सीजन में भी उन्होंने 17 मैचों में 29.46 के औसत से 383 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.97 का रहा था। कोलकाता ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें इससे ज्यादा पैसे मिलना तय है।

राहुल त्रिपाठी

62 आईपीएल मैचों में 26.13 के औसत से 1385 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी पर भी सभी टीमों की नजरें होंगी। राहुल हर जगह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेल को बदल सकते हैं। कोलकाता के लिए उन्होंने बहुत ही शानदार खेल दिखाया था। पिछले सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 28.35 के औसत से 397 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 140.28 का रहा था। कोलकाता ने उन्हें 60 लाख में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में राहुल को करोड़ों रुपये मिलने तय हैं।

मेगा ऑक्शन में इन गेंदबाजों पर बड़ी बोली लग सकती है

टी नटराजन

नटराजन ने अपने 24 आईपीएल मैचों में ही क्रिकेट जगत में एक खास पहचान बना ली है। यॉर्कर फेंकने में माहिर नटराजन अब तक 20 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकोनॉमी 8.24 की रही है। जरूरत पड़ने पर उन्होंने भारत के लिए भी टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेले हैं। यहां भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल 2021 में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए थे, लेकिन मेगा ऑक्शन में कई टीमें उन पर बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं। हैदराबाद ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा था।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने 114 आईपीएल मैच में 139 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 7.59 का रहा है। वहीं पिछले आईपीएल में उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे और 7.05 की इकोनॉमी से रन खर्चे थे। चहल बैंगलोर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन उनका रीटेन होना आश्चर्य की बात थी। आरसीबी ने उन्हें पिछली नीलामी में राइट टू मैच कार्ड के तहत छह करोड़ रुपये में खरीदा था। मेगा ऑक्शन में उन्हें और भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर

चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने के साथ बल्ले से योगदान देने में भी सक्षम हैं। उन्होंने 61 आईपीएल मैच में 67 विकेट लिए हैं और 8.89 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। ठाकुर ने इसके साथ ही कई अहम मौकों पर विकेट भी निकाले हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उनकी इकोनॉमी 8.80 की थी। चेन्नई ने उन्हें 2.60 करोड़ में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें इससे ज्यादा पैसे मिलना तय है।

आवेश खान

आईपीएल 2021 में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले आवेश ने पिछले सीजन में 24 विकेट चटकाए थे और दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। उनकी इकोनॉमी भी 7.37 की थी। उन्होंने 25 मैच के आईपीएल करियर में 29 विकेट लिए हैं और 8.23 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। आवेश को दिल्ली ने 75 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें इससे कई गुना ज्यादा पेसै मिलने तय हैं।

रवि बिश्नोई

टी-20 फॉर्मेट में लेग स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है और रवि बिश्नोई भी काफी प्रभावी गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 23 मैच खेलकर 24 विकेट लिए हैं। वहीं उनकी इकोनॉमी 6.97 की रही है। आईपीएल 2021 में भी उन्होंने नौ मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे और 6.38 की इकोनॉमी से रन दिए थे। पंजाब की टीम ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में सभी टीमें इस कंजूस गेंदबाज पर दिल खोलकर पैसा लुटाएंगी और उनको बड़ी राशि मिलना तय है।