भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके अलावा टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर भी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में आराम दिया गया था।
टीम इंडिया के लिए आज का दिन बेहद खास है। ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब टीम के तीन खिलाड़ियों का एक साथ बर्थडे है। आज भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके अलावा टीम इंडिया के दो अन्य खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर भी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में आराम दिया गया है वहीं, जडेजा और अय्यर कीवी टीम के के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अपने यॉर्कर गेंदों से दुनिया भर के बल्लेबाजों को नाकों चने चबाने पर मजबूर करने वाले बुमराह का आज 28वां जन्मदिन है। जबकि, रवींद्र जडेजा 33वां और श्रेयस अय्यर अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का अंतरराष्ट्रीय करियर
जसप्रीत बुमराह अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिए बहुत कम समय में विश्व पटल पर अलग पहचान बनाने में सफल रहे। वह डेथ ओवर्स के सबसे कारगर गेंदबाज माने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई बार अंतिम ओवरों में शानदार बॉलिंग करते हुए मैच जिताए हैं। बुमराह अब तक 24 टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनमें उन्होंने 101 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 27 रन देकर 6 विेकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह अब तक भारत के लिए 67 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं जिनमें वह 108 विकेट ले चुके हैं। 27 रन देकर पांच विकेट झटकना एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिनमें वह 66 विकेट आउट करने में सफल रहे। टी-20 इंटरनेशल में 11 रन देकर तीन विकेट आउट करना उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
जडेजा का इंटरनेशल करियर
भारतीय क्रिकेट टीम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। तब से लेकर वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। जडेजा बेहतरीन बल्लेबाजी, खतरनाक गेंदबाजी और जानदार फील्डिंग करने के लिए जाने जाते हैं। जडेजा अब तक 57 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन 2195 रन और 232 विकेट, वनडे में 2411 रन और 188 विकेट जबकि, टी-20 इंटरनेशनल में 256 रन और 46 विकेट ले चुके हैं। उनका यह शानदार रिकॉर्ड उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर्स की श्रेणी में शामिल करने के लिए काफी हैं।
श्रेयर अय्यर के करियर पर एक नजर
यूं तो श्रेयस अय्यर साल 2017 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 2017 में सीमित ओवर के क्रिकेट में अपने करियर का आगाज किया। हालांकि इस दौरान वह टीम से अंदर बाहर भी होते रहे। वह भारत के लिए अब तक टेस्ट, 22 एकदिवसीय और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वनडे में एक शतक समेत उनके नाम 813 रन दर्ज हैं। जबकि, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 580 रन बनाए हैं जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में अपने टेस्ट करियर में डेब्यू किया। अपने पदार्पण टेस्ट में उन्होंने शानदार 105 रनों की पारी खेली। अय्यर ने दो टेस्ट मैचों में 202 रन बनाए हैं।