खंडवा के पंधाना TI अंतिम पंवार की कार की टक्कर से रविवार रात करीब 11 बजे दो युवक घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि TI शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने लोगों से गाली-गलौज भी की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार TI की गाड़ी ने सबसे पहले निमाड़ जिनिंग के सामने बाइक पर सवार जयदीप देशमुख और राहुल देशमुख को टक्कर मार दी। इसके बाद छोटे चौराहे पर लक्की मंडलोई को हल्की टक्कर लगी, बड़े चौराहे पर भी दो-तीन लोग बाल-बाल बचे। TI की कार तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर सड़क पर इधर-उधर जा रही थी।

लोगों ने पीछा करके सांईखेड़ा के पास वाहन को पकड़ा और TI को थाने लेकर आए। पुलिस ने जयदीप और राहुल की मेडिकल जांच एक घंटे में करा दी। नशे में वाहन चलाने के आरोप के बावजूद पुलिस ने रात 12.15 बजे तक TI का मेडिकल नहीं कराया। गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। TI के वाहन से शराब की बोतल भी मिली है।