अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्मतड़पने वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली थी उसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसे रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा। हालांकि देखना होगा कि वीकडेज में यह कैसा प्रदर्शन करती है। फिल्म को देखने ज्यादातर युवा दर्शक पहुंच रहे हैं। यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है। अहान शेट्टी के साथ इसमें तारा सुतारिया की मुख्य भूमिका है। 

 कुल कलेक्शन  

फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में ज्यादा अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं दिल्ली, कोलकाता और बंगलुरू में फिल्म का कलेक्शन औसत ही रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रविवार कोतड़पकी कमाई 5 से 5.25 करोड़ रही। इस तरह 3 दिन में फिल्म ने कुल 13 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। किसी डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिए यह अच्छा नंबर है।

दूसरी फिल्म से नहीं कोई नुकसान 

तड़पको एक फायदा यह भी मिला कि इस हफ्ते कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हुई। पिछले हफ्तेअंतिमऔरसत्यमेव जयते 2’ आई थी ऐसे में इन दोनों फिल्मों का बहुत ज्यादा असरतड़पपर नहीं पड़ा है। 

सुनील शेट्टी ने खुद भी किया प्रमोशन 

बेटे की फिल्म के लिए सुनील शेट्टी ने जमकर इसका प्रमोशन किया है और वह सोशल मीडिया पर खुद सभी को धन्यवाद दे रहे हैं। यह तेलुगू फिल्मआरएक्स 100’ की हिंदी रीमेक है।तड़पको देश में 1656 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेशों में यह 451 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। जबकि निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।