रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश के लोगों का पैसा दुगना करने के नाम पर करोड़ों की वसूली कर फरार हुई साईं प्रकाश प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर मृगेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर की आजाद नगर थाने की पुलिस उसे मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी से रायपुर पुलिस गिरफ्तार कर लाई। आरोपित डायरेक्टर मृगेंद्र सिंह चिटफंड कंपनी में जमा पैसा लेकर कई सालों से फरार था। फरारी के दौरान भेष बदलकर रेत खदान में काम कर रहा था। कंपनी के दो डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और रणविजय सिंह राजस्थान और भुवनेश्वर  जेल में पहले से हैं। पुलिस के मुताबिक कंपनी के तीन डायरेक्टर अभी भी है फरार हैं। मप्र के उमरिया जिले के मानपुर में पुलिस ने 200 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जब्त किया है।

सनसाइन इंफ्राविल्ड चिटफंड कंपनी के दो संचालकों को राजनांदगांव पुलिस ने कोरबा से जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। दोनों आरोपित मध्यप्रदेश भिंड के रहने वाले हैं। धोखाधाड़ी कर चार साल से फरार आरोपित संचालकों ने 27730 निवेशकों से 37 करोड़ 48 लाख 81 हजार 165 रुपये की धोखाधड़ी की थी। कंपनी के संचालक सुरेंद्र सिंह बघेल, धरम सिंह कुशवाहा, मुकेश सिंह, बनवारी लाल बघेल, वकील सिंह, संजीव सिंह और राजवीर सिंह राजनांदगांव जिले के साथ प्रदेश के अन्य जिलाें में भी विभिन्न स्कीम, एफडी, डिपाजिट, आरडी, पेंशन प्लान और फिक्स डिपाजिट सहित अन्य लुभावने तरीकों से निवेशकों को लालच देकर वर्ष 2010 से 2015 तक कंपनी में पैसा जमा कराया था। निवेशकों से रुपये लेने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए थे।