भोपाल । स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर इंदौर अब प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए भी नवचार करने जा रहा है। इंदौर ये मदद र्स्टाटअप के क्षेत्र में कर रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी स्टार्ट अप इंडिया की रेकिंग में अभी मप्र उभरते हुए राज्यों की श्रेणी में शामिल है, जबकि र्स्टाटअप के क्षेत्र में गुजरात राज्य नंबर 1 पर है।
प्रदेश की रैकिंग के सुधार के स्मार्ट सिटी ने इंदौर में इक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया। इसके संचालन का जिम्मा आईआईएम अहमदाबाद के इक्यूबेटर सीआईआईई डाट सीओ को जिम्मा दिया गया। इक्यूबेशन सेंटर में अभी युवाओं के 11 स्टार्टअप  आ चुके और दिसंबर माह के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी। इन स्टार्ट को यहां टीम आर्थिक मदद दिलवाने के साथ एक्सपर्ट के माध्यम से मार्गदर्शन भी दिलवाया जाएगा ताकि स्टार्टअप  के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार हो। अभी तक स्मार्टसिटी के इक्यूबेशन सेंटर का शहर के तीन उच्च शिक्षा वाले संस्थान व यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू हो चुका है।
आईआईएम व आईआइटी के साथ भी एमओयू की प्रक्रिया जारी है। इसका फायदा यह होगा कि इन संस्थानों में पढऩे वाले छात्र अपने स्टार्ट अप आइडिया स्मार्टसिटी की टीम के साथ साझाा कर पाएंगे और उसे मूर्त दे पाएंगे। जो स्टार्ट इक्यूबेशन सेंटर में आएगे उन्हें कालेजों की लैब में अपने आइडिया को डेवलप करने का मौका मिल सकेगा। जिन संस्थानों के साथ एमओयू हुआ है, वहां पढऩे वाले छात्रों से भी स्टार्टअप आइडिया बुलवाए जा रहे है। इनमें से कुछ चयनित आइडिया को चार माह के प्रोग्राम शामिल किया जाएगा और उन्हें फंडिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
तीन से पांच स्टार्टअप  आइडिया को 75 हजार से लेकर 3.6 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग स्नातक कर चुके छात्रों के स्टार्टअप को भी हर माह 30 हजार रुपये तक वित्तिय सहायता एक साल तक देने का प्रावधान रखा गया है।
निवेशकों को बुलाकार फंड दिलवाने का प्रयास
स्टार्टअप  तैयार करने वाले युवाओं के लिए निवेशक न मिलना एक बड़ी समस्या होता है। मप्र के अधिकांश स्टार्टअप को मुंबई या बंगुलुरु जाकर ही निवेशक मिल पाए है। ऐसे में अब स्मार्ट सिटी के इक्यूसेंटर से युवाओं के जुडऩे पर उन्हें शहर में ही निवेशक मिल पाएंगे। अभी तक दो निवेशक एजेंसियां इंदौर आ चुकी है। जिसमें 150 से ज्यादा स्टार्टअप में निवेश करने वाले मुंबई की एक बड़ी एजेंसी के संस्थापक भी हाल फिलहाल इंदौर आए थे।