वृंदावन। भाजपा के लौह पुरूष एवं वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष रह चुके लाल कृष्ण आडवाणी केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की खुलकर तारीफ न कर सके। शनिवार को मथुरा महोत्सव में शामिल होने आए आडवाणी ने कहा कि केंद्र सरकार का अभी तक का काम ठीक ही है।
उन्होंने यहां पर देर शाम पद्मश्री कृष्णा कन्हाई के आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस सवाल पर कि आप मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल को कितने अंक देंगे, आडवाणी ने कहा कि नंबर देने वाले वह कौन होते हैं, इस बात का उत्तर तो भारत की जनता देगी।
पिछले महीने हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित नहीं करने के सवाल पर कहा कि उन्होंने ही बोलने की अनिच्छा जाहिर की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने तो उनसे बोलने के लिए कहा था। दिल्ली में किसान के फांसी लगाने पर कहा कि सरकारों को इस पर संवेदनहीन नहीं होना चाहिए। आप की सभा को तुरंत ही इस मुददें के बाद समाप्त हो जानी चाहिए थी।