खरखौदा थाना इलाके के गांव दंतथला में मोबाइल टावर पर चढ़े किसान ने टावर से कूद आत्महत्या करने की धमकी दी है। गांव के ही योगेन्द्र उर्फ लीलू (40) के नजदीक नौ बीघा जमीन थी, जिस पर खेती कर वह परिवार के साथ अपना जीवन चलाता था। वह तीन बच्चों का बाप भी है। वह ज्यादातर बीमार भी रहता था। उस पर बैंक लोन का बोझ भी था। इस बार मौसम की मार के चलते उसकी गेहूं की खेती खराब हो गई थी। जिसके चलते वह गत कुछ महिनों से परेशान चल रहा था।

आज दोपहर में वह गांव में ही लगे प्राईवेट कंपनी के मोबाइल टावर पर बिना किसी को बताए चढ़ गया और सरकार से आथिर्क मदद दिलाने की पेशकश करने लगा और कहा की मेरी खराब फसल का मुआवजा सरकार को वहन  करना होगा। किसान के टावर पर चढऩे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की टीम गांव में पहुंच गई। 

इस टीम ने किसान को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उसने उतरने से इंकार कर दिया और वह ऊपर से ही छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और सडक़ पर जाम लगा दिया और उन्होंने पुलिस टीम के साथ हाथा-पायी भी की। ग्रामीणों ने किसान की लाश को अभी पुलिस व प्रशासन की टीम को नहीं उठाने दिया है और वह उसके परिवारवालों को मौके पर मुआवजा देने और उनके बैंक लोन को माफ करने की पेशकश कर रहे हैं।