गुड़गांव। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को एक निजी विश्वविद्यालय में अपनी फिल्म 'गब्बर इज बैक' के प्रमोशन के लिए गुड़गांव पहुंचे। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री श्रुति हसन, निर्देशक संजय लीला भंसाली सहित अन्य टीम सदस्य भी मौजूद थे। छात्रों के बीच अपनी छाप छोड़ते हुए वे हवाई चप्पल पहने हुए ही स्टेज पर पहुंचे। हालांकि, देखने में चप्पल साधारण लग रही थी, मगर उसमें सोने की चेन लगी हुई थी।

बुराइयों का करें विरोध:
इस दौरान अक्षय ने कहा कि जहां भी गलत होते देखें, उसका विरोध करें। बुराइयों का डटकर मुकाबला करते हुए सबके सामने लाएं। ऐसा करने से देश में फैले भ्रष्टाचार का खात्मा किया जा सकता है। अक्षय कुमार ने बताया कि एक मई को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म गब्बर इज बैक, भ्रष्टाचार पर आधारित है। इसमें बुराइयों से मुकाबला करने की प्रेरणा दी गई है।

अक्षय ने स्टूडेंट्स संग किया डांस:
अक्षय कुमार ने छात्र-छात्राओं के साथ फिल्म के गाने- तेरी मेरी कहानी पर डांस भी किया। अक्षय को देखकर एसजीटी विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे। स्टूडेंट्स ने उनपर फिल्म की सीडी, टी-शर्ट फेंक कर जोश का परिचय दिया। इस मौके पर स्कूलों में दाखिले के समय बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के फिल्म का एक ट्रेलर कलाकारों द्वारा दिखाया गया।
इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे अभिनेता अक्षय कुमार मौके पर पहुंचे और दाखिला दिलवाने के नाम पर गरीबों से मोटी रकम ऐंठने वालों का मुंह काला कर देते हैं। फिल्म में एक डायलॉग-अरे ओ कालिया तेरा क्या होगा रे। पचास-पचास कोस तक कोई भी अफसर रिश्वत के पचास रुपए भी मांगता है तो उसे भय होता है कि गब्बर आ जाएगा। उन्होंने बताया कि गब्बर इज बैक से भले की विलेन का किरदार झलकता हो लेकिन वह हीरो की भूमिका निभा कर लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का काम करते हैं।