मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा जेन डियाज इन दिनों गिटार बजाना सीख रही है।  सारा जेन डियाज का म्यूजिक से प्यार तो जग जाहिर है। सारा इन दिनों गिटार बजाना सीख रही हैं। सारा की इच्छा है कि म्यूजिक स्किल्स में एक और बात जोड़ ली जाए। 

सारा ने कहा ‘बचपन से मेरी इच्छा थी कि एक संगीत वाद्य यंत्र बजाना सीखूं। हालांकि अब तक ऐसा नहीं कर पाई थी।मेरा मानना है कि संगीत की किसी भी विधा को सीखा जा सकता है।’  

सारा मई में दुबई के लिए रवाना होंगी। इस दौरान वह वहां पर चार शो करेंगी। सारा अपना एक गाना रिलीज कर चुकी है जिसके बोल हैं, फॉरगेट टू बी मी। यह गाना वेलेंनटाइन डे पर रिलीज किया गया था।