बेंगलुरु : आईपीएल-8 में आज पहली बार महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली आमने-सामने होंगे। धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट की रॉयल्?स चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना-अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। चेन्नई ने चार में से तीन मैच जीते हैं और पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई आईपीएल की सबसे फेवरेट और सशक्त टीम है। पिछले मैच में हार के बाद जिम्मेदारी लेते हुए कप्तान धोनी ने कहा था कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

 
देखा जाए तो चेन्नई के पास स्मिथ, धोनी, मैक्कुलम, सुरेश रैना, ब्रावो जैसे दिग्गज बैट्समैन हैं। इनमें से जरूरत पडऩे पर कुछ बॉलिंग भी कर सकते हैं और विकेट निकाल सकते हैं। आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और आर. अश्विन के नेतृत्व में चेन्नई की बॉलिंग भी मजबूत नजर आ रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीन मैचों में से केवल एक में जीत हासिल हुई है। उसकी सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि वह काफी हद तक स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स पर निर्भर है। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली भी नहीं चल रहे हैं। टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। गेंदबाजी भी बेंगलुरु टीम की बड़ी समस्या है। मिचेल स्टार्क चोटिल हैं और उनका खेलना तय नहीं।