नई दिल्ली. एडम मिल्ने के चोटिल हो जाने के बाद कर्नाटक के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम में शामिल किए गए हैं। आईपीएल की तकनीकी समिति ने विश्व कप के दौरान पैर में लगी चोट की वजह से आईपीएल-8 से बाहर हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज की जगह अरविंद को टीम में रखने की मंजूरी दे दी।

आईपीएल की तकनीकी समिति में अनुराग ठाकुर (बीसीसीआई सचिव), सौरव दासगुप्ता, सुबीर गांगुली, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री शामिल हैं। अरविंद दूसरी बार आरसीबी से जुड़े हैं. इससे पहले वह 2011 और 2012 में भी आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 के आईपीएल में 13 मैचों में 21 विकेट झटकने की तरफ से आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे