नई दिल्ली: पूर्व बीजेपी महासचिव संजय जोशी ने पोस्टर विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। जानकारी के मुताबिक, एक समाचार पत्र से बातचीत में नरेंद्र मोदी को नेता बताते हुए जोशी ने कहा कि वह बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाने वाले संजय जोशी की पिछले दिनों बीजेपी में सक्रिय वापसी की बात उठने लगी थी। कुछ दिन पहले बीजेपी मुख्यालय और पार्टी के बड़े नेताओं के घर के बाहर संजय जोशी की घर वापसी से संबंधित पोस्टर भी लगाए गए थे। 
 
गौरतलब है कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय भी है। इस होर्डिंग पर लिखा है, होती है सबसे मन की बात, फिर क्यों नहीं करते संजय जोशी से बात। हमारी सुनो मन की बात, संजय जोशी की घर वापसी हो अबकी बार। नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के कड़वे रिश्ते की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। कभी बीजेपी में भविष्य का नेता बताए जाने वाले संजय जोशी को विवाद के कारण पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा था।