नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह के खुदकुशी पर पूरा देश दुख में गमगीन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसान की मौत पर अपना गहरा दुख व्यक्त किया। लेकिन इस मौत आम आदमी पार्टी के नेता दुख प्रकट करने की बजाय बेहूदा बयानबाजी कर रहे हैं।
आप नेता आशुतोष ने किसान की मौत पर पूछे गए सवाल पर बेहद ही संवेदनहीन और बेतुका बयान दिया। आशुतोष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी नेता को पेड़ पर नहीं चढऩा आता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गलती की वो पेड़ पर नहीं चढ़े। अगली बार ऐसा होगा तो वो पेड़ पर चढ़कर बचा लेगें।