पटना. पटना में एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। मामले के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी को एक युवक ने सरेआम सड़क में छेडख़ानी करने के बाद पीट दिया। घटना पटना के गांधी मैदान थाना के चिल्ड्रेंन पार्क की है। जब वह महिला खिलाड़ी अपने माता-पिता के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ की।
 
इसके बाद महिला खिलाड़ी ने उस युवक का विरोध किया तो उसने अपने दोस्तों को भी बुला लिया तथा बीच सड़क में दोस्तों के साथ खिलाड़ी व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की। इस दौरान चौकाने वाला मामला भी सामने आया। बीच सड़क में जब लड़ाई हो रही थी तब वहां खड़े लोग केवल तमाशा ही देखते रहे, और युवक मारपीट करता रहा। इसके बाद किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने मौके वारदात पर युवक व उसके दोस्तों को अरेस्ट किया। घटना के बाद इस राष्ट्रीय खिलाड़ी का परिवार सदमें में है।