कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही . क्रिकेट टेस्ट मैच में एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लेने के साथ ही अपने टेस्ट करियर में 416 विकेट पूरे किए। अश्विन ने अपने करियर के 80वें टेस्ट मैच की 149वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। इस प्रकार अब उनके नाक कुल 416 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने इस तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ दिया है। अकरम के टेस्ट क्रिकेट में कुल 414 विकेट हैं। अब अश्विन की नजरें हरभजन सिंह के रिकॉर्ड पर हैं हरभजन के नाम कुल 417 विकेट हैं। वैसे भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं , कपिल के नाम 131 टेस्ट मैचों में कुल 434 विकेट हैं।
अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट के अलावा अभी तक 111 एकदिवसीय और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। उन्होंने एकदिवसीय में कुल 150 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 61 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 135 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 655 विकेट हासिल किए हैं।
अकरम से आगे निकले अश्विन
आपके विचार
पाठको की राय