कानपुर । भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 82 रन बना लिए थे। श्रेयस अय्यर नाबाद 18 और आर अश्विन 20 रनों पर खेल रहे थे। दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी 17 रन ही बना पाये। चेतेश्वर पुजारा 22 और कप्तान आजिंग्य रहाणे 4 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन कीवी टीम को पहली पारी में 296 रनों पर समेट कर पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाये थे। भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए। अक्षर ने दूसरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को दबाव में ला दिया था। उन्होंने आखिरी सत्र में भी दो विकेट लिये। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मेहमान टीम के कप्तान केन विलियमसन को शुरुआत में ही आउट कर दिया था।
अक्षर पटेल ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने दूसरे सत्र में 13 रन के भीतर रॉस टेलर , हेनरी निकोल्स और टॉम लाथम को पवेलियन भेजा। आखिरी सत्र में उन्होंने टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी को आउट किया। बोल्ड किया। वहीं अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने 42.3 ओवर में 82 रन देकर तीन विकेट लिये। रविंद्र जडेजा ने रचिन रविंद्र 13 को आउट किया।