नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-8) के 18वें मैच में सोमवार को गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कैप्टन गौतम गंभीर की हाफ सेंचुरी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया. घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली डेयरडेविल्स की यह लगातार नौवीं हार है.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम के कैप्टन गंभीर ने 49 गेंदों में 8 चौके की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे KKR ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की. गंभीर ने सूर्य कुमार यादव (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 और यूसुफ पठान (26) बॉल्स में नॉट आउट 40, 6 चौके और 1 छक्का) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई.
इससे पहले KKR ने उमेश यादव (18 रन पर दो विकेट), पीयूष चावला (27 रन पर दो विकेट) और मोर्ने मोर्कल (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी ने डेयरडेविल्स को आठ विकेट पर 146 रन के स्कोर पर रोक दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे KKR की ओर से कप्तान गंभीर और रॉबिन उथप्पा (13) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन डोमीनिक जोसफ मुथ्थुस्वामी ने पांचवें ओवर में दिल्ली को दोहरी सफलता दिलाई. डोमीनिक ने उथप्पा और मनीष पांडे (00) को पवेलियन भेजा. उथप्पा ने मिड ऑफ पर जेपी डुमिनी को कैच थमाया जबकि मनीष बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में थर्ड मैन पर इमरान ताहिर को कैच थमा बैठे. मगर गंभीर ने एक छोर संभाले रखा. KKR ने पावर प्ले में दो विकेट पर 48 रन बनाए.
आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने पिछले साल भी यहां अपने पांचों मैच गंवाए थे जबकि मौजूदा टूर्नामेंट में भी टीम को अब तक यहां दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने यहां पिछली जीत दो साल पहले 21 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दर्ज की थी. KKR की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके पास अब 6 अंक हो गए है. डेयरडेविल्स की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और उसके चार ही अंक हैं.