नई दिल्ली। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल एकदम सपाट है। हालांकि शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी जरूर देखने को मिली थी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है।

 

फार्मा और आईटी शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। बीएसई का फार्मा इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरा है। दरअसल, दायची सांक्यो के सन फार्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने के चलते फार्मा इंडेक्स दबाव में आया है। वहीं आईटी इंडेक्स 0.75 फीसदी तक गिरा है। हालांकि मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है।

 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंकों की बढ़त के साथ 27923 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक की बढ़त के साथ 8452 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 18200 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

 

बाजार में कारोबार के इस दौरान कोल इंडिया, बीपीसीएल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, बीएचईएल और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.7-1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि सन फार्मा, एचसीएल टेक, विप्रो, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिप्ला, मारुति सुजुकी और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 10.7-0.1 फीसदी की कमजोरी आई है।