सोनीपत : योग गुरु बाबा रामदेव ने हरियाणा सरकार द्वारा दिया गया मंत्री का दर्जा ठुकरा दिया है। हरियाणा में नई बीजेपी सरकार ने राज्य में योग और आयुर्वेद के प्रचार के लिए योग गुरु को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाने का फैसला लिया था और साथ उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया था लेकिन रामदेव ने मंगलवार को यह दर्जा लेने से इनकार कर दिया।
सोनीपत में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने मंच से यह बात उस वक्त कही जब खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वहां मौजूद थे। स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज भी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर ही थे। बता दें कि मंगलवार को ही आधिकारिक रूप से रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाना था।
मंत्री दर्जा मिलने के बाद रामदेव को सरकारी खर्च पर बंगला, लाल बत्ती की गाड़ी, सुरक्षा और तनख्वाह जैसी सुविधाएं मिलती लेकिन सोनीपत के कार्यक्रम में उन्होंने मंच से इस पेशकश को ठुकराते हुए कहा, 'मैं बाबा हूं और मुझे बाबा ही रहने दो।'