मुंबई । बॉलिवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम पिछले दिनों धोखा देकर लोगों को चूना लगाने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। हालांकि जैकलीन इस बात से इनकार कर चुकी हैं कि वह सुकेश को डेट कर रही थीं मगर अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की फिरौती का मामला चल रहा है।
जैकलीन और सुकेश की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर इसी साल अप्रैल से जून के बीच की है जब सुकेश चंद्रशेखर अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था।
कहा जा रहा है कि दोनों की 4 बार चेन्नई में मुलाकात हुई। प्रवर्तन निदेशायल का यहां तक कहना है कि सुकेश ने जैकलीन के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट का भी इंतजाम किया था। पिछले महीने ईडी ने लगभग 7 घंटे तक जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में पूछताछ भी की थी। सुकेश और उसकी पत्नी ऐक्ट्रेस मारिया पॉल पर 200 करोड़ रुपये की फिरौती का मामला चल रहा है। हालांकि इन सभी आरोपों पर जैकलीन के प्रवक्ता ने कहा कि जैकलीन को ईडी ने गवाह के तौर पर बुलाया था और उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं।