'मधुशाला' और 'आत्म परिचय' जैसी रचनाओं से हिंदी साहित्य का गौरव बढ़ाने वाले महाकवि हरवंश राय बच्चन की आज यानी 27 नवंबर को 114वीं जयंती है। इस मौके पर उनके बेटे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक ब्लॉग पोस्ट किया है। इसमें अमिताभ बच्चन ने 1973 में अपनी शादी के वक्त पिता हरवंश राय बच्चन के साथ खींची गई एक तस्वीर भी साझा की है।

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के सिर पर सेहरा बंधा हुआ नजर रहा है और वो अपने पिता से बातचीत में व्यस्त दिख रहे हैं। ऐसा मालूम पड़ रहा है जैसे पिता-पुत्र की बातचीत के दौरान बिना उनकी जानकारी के ही इस तस्वीर को कैद कर लिया गया हो।

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि 27 नवंबर 1907 को मेरे पिता का जन्म हुआ था। आज उनकी 114वीं जयंती है। आज वो मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं और आज के दिन को वैसे ही सेलिब्रेट कर रहे हैं...जैसे हम अपनी बातों और कर्मों में उन्हें याद करके करते हैं।

बता दें कि हाल में ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की किताब "प्रतिनिधि कविताएं' को पढ़ते नजर रहे थे। किताब पढ़ते हुए उन्होंने हेडफोन भी लगा रखा था। सेटअप देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो हरिवंश राय बच्चन की की कविताओं की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन अपने पिता की रचनाओं को कितना पसंद करते हैं ये तो सर्वविदित है। हाल में ही उन्होंने यह कहा था कि 'मैं अपने पूज्य बाबूजी के लेखन से खुद को दूर नहीं करता और अब उनके शानदार शब्द मेरी अपनी आवाज में आएंगे'