मनिका को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 से, सुतिर्था को दक्षिण कोरिया की चोई हयोजू 1-4 से मधुरिका को जापान की साकी शिबाता से 0-4 से शिकस्त मिली।मनिका बत्रा और शरत कमल विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पहले ही दौर में बाहर हो गए। जी साथियान और अयहिका मुखर्जी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

मनिका को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 से, सुतिर्था को दक्षिण कोरिया की चोई हयोजू 1-4 से मधुरिका को जापान की साकी शिबाता से 0-4 से शिकस्त मिली।अहयिका मुखर्जी ने मिस्र की फराह को 4-2 मात दी। साथियान ने यूक्रेन के यारोस्लाव जमुडेंको को 4-0 से मात दी। शरत को बेल्जियम के सेड्रिक से 1-4 से, हरमीत को जर्मनी के बेनेडिक्ट से 0-4 और अमलराज को नाईजीरिया के बोडे अबियोडुन से 3-4 हार मिली।