जयपुर । पशुपालन विभाग में अधीनस्थ तकनीकी संवर्ग के जलधारी, सफाईकर्ता एवं गड़रिया के पदों पर कार्यरत 45 कार्मिकों को पशुधन परिचर के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि जयपुर में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में वर्ष 2002-03 से 2021-22 तक की पदोन्नति की गई। बैठक में सिरोही, राजसमन्द, चित्तौडगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर एवं झुन्झुनू जिले केे 45 जलधारी, सफाईकर्ता एवं गड़रिया को पशुधन परिचर के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्होंने बताया कि पशुधन परिचर के पदों की काफी समय से पदोन्नति नहीं होने से यह पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। पदोन्नति के उपरांत पशुधन परिचर के रिक्त पदों को भरा जा सकेगा, जिससे विभागीय संस्थाएं सुदृढ़ हो सकेगी। साथ ही विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं को गति प्रदान कर अधिकाधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा सकेगा।
45 कार्मिक पशुधन परिचर के पद पर पदोन्नत
आपके विचार
पाठको की राय