भारतीय किकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट को बेच दिया है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में हरभजन सिंह इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे। हरभजन ने मुंबई में यह आलीशान अपार्टमेंट साल 2017 में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

17.5 करोड़ में बिका हरभजन का अपार्टमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई के अंधेरी में स्थित अपने शानदार अपार्टमेंट को एक बड़े मूल्य पर बेच दिया है। मशहूर क्रिकेटर और अंशकालिक क्रिकेट पंडित ने हरभजन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट को 17.58 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

जेबीसी इंटरनेशनल ने खरीदा

हरभजन सिंह द्वारा मुंबई में बेचे गए अपार्टमेंट की जानकारी  रियल एस्टेट की डील पर नजर रखने वाली जैपकी डॉट कॉम  के पास मौजूद दस्तावेज से पता चली. टर्बनेटर हरभजन सिंह के इस इस अपार्टमेंट को जेबीसी इंटरनेशनल ने खरीदा है, जिसकी डील 18 नवंबर को ही हुई।अपार्टमेंट के खऱीदार जेसीबी इंटरनेशनल ने करीब 88 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं।

2017 में हरभजन ने खरीदा

 हरभजन सिंह का यह अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट के रुस्तमजी एलिमेंट्स के नौवीं प्लोर पर था। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिकल और रिसर्च फर्म  द्वारा स्कैन किए गए दस्तावेजों के अनुसार 18 नवंबर 2021 को इसकी डील हुई। करीब 2900 स्क्वायर फीट में बने इस आलीशान अपार्टमेंट को हरभजन सिंह ने दिसंबर 2017 में खरीदा था।