बुरहानपुर : जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर आदिवासी ब्लॉक खकनार के नांदुरा गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
खकनार थाना प्रभारी महेश सुनैया ने बताया कि थाना क्षेत्र के नांदुरा गांव से पति-पत्नी की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर कमलीबाई पति रमेश (35) का शव मिला. प्रथम दृष्टया में ही पुलिस को मामला हत्या का लगा क्योंकि कमलीबाई के शव पर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे.
पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो घर से पांच मीटर की दूरी पर खेत में पेड से लटका हुआ महिला के पति रमेश बंशीलाल (45) का शव बरामद हुआ. रमेश के शव के पास एक सुसाईड नोट भी मिला जिसमें चरित्र शंका की वजह से पत्नी से हुए विवाद के बाद उसकी हत्या करने का जिक्र था.
माना जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद पति को अपने किए पर पछतावा हुआ होगा जिसके बाद उसने भी सुसाईड नोट लिखकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
चरित्र शंका पर पति ने ली पत्नी की जान, फिर खुद भी लगा ली फांसी
आपके विचार
पाठको की राय