भोपाल : मध्य प्रदेश में मौसम की मार और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके बावजूद प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक होशंगाबाद में प्रतिकूल और विपरीत परिस्थिति के बाद भी गेंहू का बंपर उत्पादन हुआ है. इस समय जिले भर की कृषि मंडियों में किसान बड़ी मात्रा में गेंहू लेकर आ रहे हैं. हालांकि, जिले में फसल के दौरान कई बार बेमौसम बारिश हुई थी जिससे लग रहा था कि इस वर्ष गेंहू की आवक कम रहेगी. लेकिन आवक को देखकर लग ही नहीं रहा है कि फसलों पर किसी तरह का कोई असर हुआ है.
इस वर्ष फिर होशंगाबाद जिला गेंहू उत्पादन में शीर्ष पर रहने वाला हैं क्योंंकि देश में सर्वाधिक गेंहू पैदा करने वाला प्रदेश पंजाब औसतन 38.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेंहू उत्पादन करता है. लेकिन होशंगाबाद जिले में इस वर्ष 42 से 44 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेंहू उत्पादन हुआ है.
यह जिले के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. वैसे तो कृषि विभाग को इस वर्ष उम्मीद थी कि करीब 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेंहू उत्पादन मिलेगा. लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से उत्पादन कम हुआ पर फिर भी अन्य जिलों और दूसरे राज्यों की तुलना में होशंगाबाद गेंहू उत्पादन में अग्रणी ही रहेगा.
एक बार फिर जिले के कृषि विभाग के अधिकारी सर्वाधिक उत्पादन के लिए राष्ट्रीय उत्पादकता अवार्ड मिलने की उम्मीद कर हैं.
मौसम को मात देकर रिकॉर्ड रचने की दहलीज पर अन्नदाता
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय