पुणे: पिछले मुकाबलों में शिकस्त झेल चुकी गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (के.के.आर.) और गत उपविजेता किंग्स इलैवन पंजाब संतुलित टीमें होने के बावजूद अभी तक आई.पी.एल.-8 में अपनी मजबूत छाप छोडऩे में नाकाम रही हैं और शनिवार को अहम मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी चुनौती के लिए उतरेंगी।
गौतम गंभीर की कप्तानी में अच्छी शुरूआत करने वाली कोलकाता ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से अपना पिछला मैच हारा था और 2 मैचों में एक जीत व एक हार के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब 3 मैचों में केवल एक ही जीत सकी है और 5वें नंबर पर है। पंजाब को पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने हराया था।
दोनों ही टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबलों में हार के बाद कुछ दबाव में होंगी और जीत के लिए मजबूत रणनीति और सुधार के साथ एक-दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगी। हालांकि के.के.आर. के लिए यहां कुछ नुक्सान की स्थिति दिख रही है जिसे संभवत: टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर गंभीर के बिना मैदान पर उतरना पड़ सकता है।
किंग्स के सामने गंभीर चुनौती
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय