विशाखापट्टनम: आई.पी.एल. में खराब शुरूआत और उतार-चढ़ाव से गुजर रही सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की स्थिति फिलहाल एक समान-सी है और शनिवार को दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जीत के साथ भरोसा लौटाने के लिए खेलेंगी।
हैदराबाद और दिल्ली ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं जिनमें 2 गंवाए हैं तथा एक ही में जीत दर्ज कर पाए हैं। कुछ बेहतर रन रेट की बदौलत दिल्ली 2 अंक लेकर चौथे जबकि हैदराबाद इतने ही अंकों के साथ छठे नंबर पर है। हैदराबाद ने आखिरी मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से पराजय झेली थी जबकि दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ एक गेंद शेष रहते 5 विकेट से पहली जीत दर्ज कर खिताब का सूखा खत्म किया था।
दिल्ली पिछली जीत की लय को निश्चित ही बरकरार रखना चाहेगी जबकि घरेलू मैदान पर हैदराबाद के पास गलतियों में सुधार के साथ पटरी पर लौटने का मौका रहेगा।