मुंबई : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके गेंदबाज रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाए और आगे के मैचों में भी टीम में बदलाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हमारा रवैया सकारात्मक नहीं था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाना इस पिच पर बराबरी का स्कोर था। गेंदबाजी में हम अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाए। पहले छह आेवर में ही 90 रन लुटाने का कोई मतलब नहीं बनता है। यहीं उन्होंने जीत दर्ज कर दी थी। रोहित ने कहा कि हमें यह विचार करने की जरूरत है कहां गड़बड़ी हो रही है। यदि आप जीत दर्ज नहीं कर रहे हो तो इस संयोजन में कुछ गलत है और हमें इसे सही करने की जरूरत है।
 
हम अभी अपने अगले मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमें आराम और करने और सहज रहने की जरूरत है। आशीष नेहरा ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार आेवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।  उन्होंने अपनी सफलता के बारे में कहा, ‘‘मैंने कड़ी मेहनत की। टी20 में अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद भी हो सकता है कि आपको विकेट नहीं मिलें। नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण था। कई बार सही जगह पर गेंद कराने से भी आप पर शाट लग जाता है लेकिन आपको आक्रामकता बनाये रखनी चाहिए।