मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 223.94 अंकों की गिरावट के साथ 28,442.10 पर और निफ्टी 100.70 अंकों की कमी के साथ 8606 पर बंद हुआ। यह पिछले 2 सप्ताह में सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.93 अंकों की मजबूती के साथ 28,682.97 पर खुला और 223.94 अंकों या 0.78 प्रतिशत की कमी के साथ 28442.10 पर बंद हुआ।

इस तरह पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 602.34 अंक टूट चुका है। सोमवार को यह 29,000 अंक के स्तर पर पहुंचा था। देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का शेयर 4.22 प्रतिशत टूट गया। कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,682.97 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 28,696.19 अंक तक गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चौथी तिमाही के नतीजों से पहले तेजी आई, जिससे सेंसेक्स भी चढ़ गया।

हालांकि बाद में आईटी कंपनियों के शेयरों में व्यापक स्तर पर नुकसान से सेंसेक्स 28,403.76 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 223.94 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 28,442.10 अंक पर आ गया। इससे पहले पहली अप्रैल को सेंसेक्स 28,260.14 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100.70 अंक या 1.16 प्रतिशत के नुकसान से 8,606 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,596.70 से 8,699.85 अंक के दायरे में रहा।