संयुक्त राष्ट्र : ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को चार सुत्री शांति प्रस्ताव भेजकर सउदी अरब के नेतृत्व में हुती विद्रोहियों पर किये जा रहे निर्मम हवाई हमले खत्म कराने पर अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बान को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनका देश यमन में शांति बहाल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मद्द करने को तैयार है, जहां विद्रोहियों ने राजधानी को कब्जे में ले लिया है और राष्ट्रपति आबिद रब्बो मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा।
हादी और उसके मित्र खाड़ी देश ईरान पर हुती विद्रोहियों को हथियार देने का आरोप लगा रहे हैं जबकि ईरान इससे इंकार कर रहा है। चार सुत्री प्रस्ताव में संघषर्विराम करने और सभी विदेशी सैन्य हमले तुरंत बंद करने, मानवीय और चिकित्सीय सहायताओं की तत्काल आपूर्ति, राजनीतिक वार्ता की बहाली और राष्ट्रीय एका सरकार के गठन का आह्वान किया गया है।
जरीफ ने कल कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह निर्मम हवाई हमलों के खात्मे और संघर्ष विराम की स्थापना में प्रभावपूर्ण भागीदारी निभाए।’