रक्का: इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने सोशल मीडिया पर अपनी बर्बरता की नई तस्वीरें जारी की है, जिसमें एक नकाबपोश आतंकवादी सरेआम छह लोगों का सिर कलम करता दिख रहा है। आईएसआईएस का दावा है कि ये सभी सीरियाई सैनिक थे, जो राष्ट्रपति बशर अल असद के लिए लड़ कर रहे थे। इन सैनिकों ने कार बम धमाका कर कई मासूमों की जान ली है, इसलिए उन्हें मौत के घाट उतारा गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कत्लेआम को सीरिया के अल मयादिन शहर में अंजाम दिया गया है। इन तस्वीरों को देखने पर पता चलता है कि आतंकियों ने सभी सैनिकों की परेड कराई। फिर लकड़ी के एक प्लेटफॉर्म के पास ले जाकर धारधार हथियार से एक-एक की हत्या कर दी। इस नृशंस हत्याकांड को देखने के लिए भीड़ में कम उम्र के बच्चे भी शामिल थे।
गौरतलब है कि अल मयादिन शहर आईएसआईएस के उन दो ठिकानों में से है, जहां उसने रिक्रूटमेंट ऑफिस खोल रखा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, आईएसआईएस इस साल जनवरी से मार्च 23 तक करीब 400 बच्चों की भर्ती कर चुका है।
मासूम बच्चों के सामने IS का रूह कांपने वाला काम!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय