नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में जाने के बाद एक टीचर के चोर बन गया। यह बात बेशक हैरान करने वाली है, लेकिन इसकी वजह भी कुछ ऐसी ही है। दरअसल, जामिया नगर निवासी आकिल उर्फ समीर (31) को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण के दौरान उसका 9 हजार रुपए का मोबाइल चोरी हो गया था।
इस हरकत के बाद वह खुद ही चोर बन गया और लोगों की नगदी व ज्वैलरी चुराने लगा। हालांकि उसका चोरी करने का तरीका ऐसा था कि अगर किसी के बैग में कोई जरूरी दस्तावेज हो तो वह उसे पीड़ित के घर पर पोस्ट से भेज देता था। वह हर रोज वारदात करता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी वारदात के बाद एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं के घर पर उनके बैग भेज चुका है।
आरोपी का कहना है कि कागजात बनवाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए वह लोगों के कागजात उन्हें भिजवा देता था। यह टीचर दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और बीएड कर चुका है। उसे अमर कॉलोनी मार्केट में महिला का पर्स छीनकर भागते हुए बाइक सवार युवक व युवती ने पीछा कर पकड़ा, जिसके बाद लोगों ने पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
केजरीवाल की वजह से टीचर बना ‘चोर’!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय