भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसमें इंदौर और भोपाल में पुलिस आयुक्त प्रणाली के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें पुलिस आयुक्त को दिए जाने वाले अधिकार और शहर की सीमा पर चर्चा होगी। गृह विभाग की ओर से कैबिनेट में इस नई व्यवस्था का प्रस्ताव सभी स्तर पर चर्चा होने के बाद प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक शुरू होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया।