फ्रांस में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी बढ़ गया है। देश के प्रधानमंत्री जीन कैसटेक्स (French PM Jean Castex ) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वे बंद कमरे से ही अपना काम जारी रखेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री की बेटी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दरअसल प्रधानमंत्री बेल्जियम के दौरे से वापस आए हैं। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक हैं। एहतियातन बेल्जियम के प्रधानमंत्री भी आइसोलेशन में चले गए हैं। 24 घंटों के भीतर ही सक्रिय मामलों में ऐसी बढ़त हुई है जो लोगों के मन में खौफ पैदा कर रहा है। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मात्र 24 घंटों में आइसीयू में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 से 1409 हो गई। यह इजाफा 30 सितंबर के बाद देखने को मिला है।
फ्रांसीसी कैरेबियाई द्वीप ग्वाडेलूप में कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन व टीकाकरण को लेकर हुए दंगों के बाद सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए। फ्रांस सरकार ने कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए विशेष पुलिस बल को निर्देश दे दिए। फ्रांस द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य करने और रेस्तरां व अन्य जगहों में प्रवेश के लिए हेल्थ पास की अनिवार्यता से नाराज लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रायटर के अनुसार, दंगों में संलिप्त कम से कम 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अफ्रीका में भी बढ़े मामले
अफ्रीका में कोविड-19 के कुल मामले 8,582,983 हैं। अफ्रीका सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Africa CDC) ने कहा कि यहां अब तक कुल 221,721 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनिशिया और इथियोपिया में संक्रमण के मामले अधिक हैं।
2019 के अंत में चीन से निकले कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 257,520,965 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5,150,520 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे बचाव के लिए दुनिया भर में टीकाकरण जारी है और अब तक कुल 7,392,037,014 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महामारी की शुरुआत से अब तक सबसे खराब हालत अमेरिका का है जहां अब तक कुल 47,730,591 कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और 771,118 की मौत हो चुकी है।