कोलकाता : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सारदा घोटाले से जुड़े एक चिटफंड मामले में यहां एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर करके पूर्व कांग्रेसी सांसद मतंग सिंह और सारदा समूह प्रमुख सुदिप्तो सेन के एक करीबी सहयोगी को आरोपी बनाया।
दास को आईपीसी और चिटफंड से जुड़े अन्य कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल किया गया है। सिंह, सेन और दास इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।