कोलकाता : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सारदा घोटाले से जुड़े एक चिटफंड मामले में यहां एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर करके पूर्व कांग्रेसी सांसद मतंग सिंह और सारदा समूह प्रमुख सुदिप्तो सेन के एक करीबी सहयोगी को आरोपी बनाया।

अलीपुर अदालत के न्यायाधीश हरधन मुखर्जी के सामने दायर आरोपपत्र में आईपीसी की धाराओं 120 बी, 420 और 409 के तहत सेन के सहयोगी शिबनारायण दास और मतंग सिंह के स्वामित्व वाली चार कंपनियों एनई मल्टीमीडिया, एनई टेलीविजन, पाजीटिव रेडियो और इम्पल्स प्रोडक्शन के नाम शामिल हैं।

दास को आईपीसी और चिटफंड से जुड़े अन्य कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल किया गया है। सिंह, सेन और दास इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।