मंडला |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनजाति गौरव सप्ताह के समापन समारोह में शामिल मंडला पहुंच गए हैं। हेलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मंडला के रामनगर में समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने मंडला शहर के किला परिसर में राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल का किया भूमिपूजन किया और अनेक विकास कार्यों का शिलांयास भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचे तथा किला परिसर में गोंडवाना साम्राज्य के गौरव राजा शंकरशाह एवं रघुनाथशाह की जन्मस्थली में मूर्ति स्थापना स्थल का भूमिपूजन किया। इसके बाद वे मंडला से रामनगर पहुंचकर मोतीमहल चौहान मंडला से रामनगर पहुंचकर मोतीमहल परिसर के ध्वज स्थल परिसर में पुष्पांजली अर्पित करेंगे। इसके बाद जनजाति गौरव सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कोदो कुटकी के उत्पादों गोंडी पेंटिंग प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन: मुख्यमंत्री रामनगर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार एक जिला एक उत्पाद के तहत मंडला जिले से चयनित कोदो कुटकी के उत्पाद तथा प्रोसेसिंग प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे। सीएम गोंडी पेंटिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण शिलान्यास: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही प्रस्तावित अनेक निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे