अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शोकौन बनेगा करोड़पतिसालों से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। इस शो में बिग बी कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार खेल खेलते हैं और साथ ही उनके साथ खूब सारी मस्ती भी करते हैं। इन दिनोंकौन बनेगा करोड़पतिमें चाइल्ड स्पेशल चल रहा है, जिसमें बच्चे अमिताभ बच्चन के सवालों का सामना कर रहे हैं। लेकिन खेल के दौरान अक्सर बच्चे बिग बी से मजेदार सवाल करते नजर रहे हैं, जिससे अमिताभ बच्चन की बोलती बंद हो रही है।

कुछ ऐसा ही 9 साल के अरुणोदय शर्मा ने किया। हिमाचल प्रदेश के अरुणोदय बिग बी के साथ केबीसी का खेल खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान अरुणोदय की बातें सुनकर खुद अमिताभ बच्चन गेम खेलने से मना कर देते हैं। दरअसल, शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरुणोदय शर्मा बिग बी की नकल उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका अंदाज देखकर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।

वीडियो में अरुणोदय शर्मा बिग बी के स्टाइल में कहते हैं, ‘अगर आपने बी ऑप्शन सेलेक्ट किया होता तो आप गलत होते, अगर आपने D किया होते तो भी आप गलत होते लेकिन आपने अगर C ऑप्शन चुना होता तो... ये क्या कर दिया मान्यवर आपने?’ अरुणोदय का ये स्टाइल देखकर अमिताभ बच्चन चुप हो जाते हैं।

अरुणोदय द्वारा की गई एक्टिंग को देखकर बिग बी कहते हैं, ‘मैं नहीं खेल रहा हूं आपके साथ भाईसाब।इस पर अरुणोदय कहते हैं, 'ऐसा बोलिए सर। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर बर्बाद हो जाएगा।' अरुणोदय की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘केबीसी 13 के मंच पर अरुणोदय शर्मा ने की अमिताभ बच्चन की नकल, जिसे देखने के बाद गई सभी के चेहरे पर हंसी, इस फनी मोमेंट को जरूर देखिएगा।' इस कैप्शन से साफ है कि ये एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है।

इससे पहले एपिसोड का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन अरुणोदय से ये पूछते हैं कि उन्हें किस तरह के गाने पसंद हैं? इस पर अरुणोदय मजेदार जवाब देते हैं। वह कहते हैं कि सर मेरे पास तो करोड़ों गाने हैं, जिसे मैं पसंद करता हूं। मैं बता नहीं सकता हूं आपको। दिन निकल और चार-पांच बार हूटर भी बज जाएगा। लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होंगी। अरुणोदय की इस बात पर पहले तो अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं और फिर आखिर में वह हंसने लगते हैं।