बुरहानपुर : प्रतिबंधित संगठन सिमी के तार अब अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगरों से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे है. रतलाम में सिमी से जुड़े इमरान की गिरफ्तारी के बात यह खुलासा हुआ है. इमरान के पास मिला अवैध हथियार बुरहानपुर जिले से ही खरीदा गया था. अब पुलिस हथियान बेचने वाले और इसे बनाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान को रतलाम के माणकचौक थाना क्षेत्र के मोतीनगर से गिरफ्तार किया गया था. उससे एक कट्टा और कारतूस जब्त हुआ है. पूछताछ में इमरान ने कबूला है कि वह बुरहानपुर के खकनार निवासी दलवीर सिंह से अवैध हथियार खरीदता है. इस खुलासे ने पुलिस को भी चौंका दिया है. अब पुलिस सिमी के साथ ही अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े लोगों की भी जांच कर रही है.
रतलाम पुलिस ने एटीएस की सूचना के आधार पर शहर भर में छापामार कार्रवाई की थी. आरोपी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ पठान (32) निवासी मोहननगर को बुधवार देर शाम मोतीनगर तिराहे से देशी कट्टा व कारतूस लेकर घूमते गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी मिला था. इमरान के अलावा भी कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
सिमी से जुड़े युवक का चौंकाने वाला खुलासा, एमपी पुलिस का सिरदर्द बढ़ा
आपके विचार
पाठको की राय