नई दिल्ली: विश्व सुंदरी रोलेन स्ट्रॉस और मिस यूके कैरिना टायरल पहली बार यात्रा के लिए भारत पहुंची। दोनों का शिरपुर के गांव में स्वागत किया गया, दोनों को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। उन्होंने ग्रामिणों के साथ डांस भी किया। उसके बाद दोनों गांव के एक स्कूल में पहुंची जहा दोनों ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
स्कूल के विद्यार्थियों ने दोनों के स्वागत के लिए स्टेज पर खास नृत्य भी किया। विश्वसुंदरी रोलेन और कैरिना ने स्टेज पर छात्रों के साथ डांस किया। कार्यक्रम के बाद रोलेन और कैरिना कई टेक्सटाइल मिल्स और गांव में भी घूमीं। दोनों ने बताया कि गांव में लोगों के साथ मिलकर और स्कूल के बच्चों का डांस देखकर बहुत अच्छा लगा।